बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला टाटा में पेड़ के गिरने से मासूम बच्चे के साथ गंभीर दुर्घटना घटित हों गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के अंदर स्थित पीपल के पेड़ गिरने से पांचवी के छात्र ओम साहू बेहद चोटिल हों गया हैं। जहां बच्चे के पैर में तीन जगह फैक्चर तथा नाक व जबड़ा टुट गया हैं।इस घटना में बच्चे के सीर में भी बड़ी चोट आई है।प्राथमिक शाला टाटा में कक्षा 5 वी के छात्र ओम साहू गंभीर रूप से घायल हों गया है।फ़िलहाल मासूम बच्चे के ठीक हों जाने के लिए दुवाएं जारी है।ओम साहू का इलाज nks हॉस्पिट चांपा मे चल रहा है।
क्षेत्रवासियो ने कहा,इस तरह का स्कूल परिसर में गिरने लायक पुरानी पेड़,व सुखे पेड का रहना किसी खतरों से कम नहीं हैं।उसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।सूखे पेड़ों को या फ़िर जो गिरने की कगार में हैं।उसे कटवा देना उचित है। ताकि कभी किसी बच्चे को नुकसान न पहुंचे।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
