सारंगढ़। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेई के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर के मुख्य मार्गों में नाली सफाई के नाम पर तोड़ी गई अधूरी नालियों को शीघ्र पुनर्निर्मित करने की मांग की गई है।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सफाई के नाम पर कई स्थानों पर नालियों को तोड़ दिया गया है, परंतु उनका निर्माण अब तक नहीं कराया गया है। इसके कारण व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव और गंदगी के कारण ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है, जिससे स्थानीय व्यापार प्रभावित हुआ है।
शुभम बाजपेई ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नालियों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी।
ज्ञापन में सारंगढ़ के नए बस स्टैंड को अतिशीघ्र चालू किए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से तैयार बस स्टैंड उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है और पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात अव्यवस्थित हो गया है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर की विकास योजनाओं में हो रही लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई और नगर प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की अपील की।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
