26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने के बाद अगले दिन भी फहरता दिखा तिरंगा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के समीप ग्राम पंचायत छपोरा से ताज़ा मामला निकल कर सामने आ रहा है। ग्राम पंचायत भवन में 26 जनवरी 2026 को देश का महापर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगा झंडा को नियमानुसार सूर्यास्त से पहले सम्मान के साथ उतारा जाता है। झंडे को उतारने के बाद, केसरिया और हरे रंग की पट्टियों को सफेद पट्टी के नीचे मोड़ा जाता है, ताकि केवल अशोक चक्र दिखाई दे, और फिर उसे सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन ग्राम पंचायत छपोरा में मामला कुछ और निकल कर सामने आया पंचायत सचिव चितरंजन केवंट ने तिरंगा झंडा का अपमान किया है। 26 जनवरी को झंडा फहराने के बाद रात भर वैसे ही तिरंगे को छोड़ दिया अगले दिन 27 जनवरी को गांव के लोगों द्वारा हस्तक्षेप किया गया तब भी पंचायत सचिव चितरंजन केवंट ने तिरंगा का अपमान किया शाम की जगह दोपहर 12 बजे ही झंडे को उतारा गया। जिससे साफ प्रतीत होता है कि सचिव को जरा सा भी तिरंगे के प्रति आदर सम्मान नहीं है।
पहले भी इस लापरवाह सचिव के प्रति अखबारों में खबरें प्रकाशित हुई हैं। सचिवालय नियमित न लगाने और जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदि समस्या से जनता को लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि इस मामले में बिलाईगढ़ जनपद सी ई ओ ने लापरवाह सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
आगे देखना यह होगा कि इस मामले पर सचिव चितरंजन केवंट अपना पक्ष में नोटिस का क्या जवाब प्रस्तुत करता है।
- ग्राम पंचायत छपोरा में तिरंगे झंडे की अपमान जिम्मेदार पंचायत सचिव की लापरवाही - January 29, 2026
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
