कोसीर एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर के अटल समरसता भवन में छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती के उपलक्ष्य में तीजा पोला मिलन समारोह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कोसीर द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सुआ नृत्य , राउत नाचा , फुगडी प्रतियोगिता, एवं विभाग के विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया साथ में महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया इसके साथ ही कोसीर क्षेत्र के 10वीं और 12वीं की मेधावी छात्रों को जिन्होंने 10वीं और 12वीं में सबसे उच्च अंक प्राप्त किए हैं उनको सम्मानित भी किया गया एवं सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को एवं उसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया । उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सारंगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती ममता राजू ठाकुर , उपाध्यक्ष श्री चंद्र कुमार नेताम महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति श्री रोहित महिलाने जनपद पंचायत सदस्य कोसीर के हीरा भैरवनाथ जाटवर, गोड़ीहरी के जनपद पंचायत सदस्य कोमल शशी पटेल , भद्रा के जनपद पंचायत सदस्य मीना घनश्याम टंडन एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी एवं ग्राम पंचायत कोसीर के सरपंच श्री सुमन राजेंद्र राव जी एवं पंचगण अन्य जनप्रतिनिधि और शासकीय कन्या हाई स्कूल के शिक्षक आर पी जांगड़े की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने सभी को तीजा पोला समारोह की शुभकामनाएं प्रदान की । उक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कोसीर की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती चंचन रात्रे एवं समस्त पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं के द्वारा संपन्न कराया गया।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
