अनुविभागीय अधिकारी कृषि ने किया खाद व्यापारीयों के संस्थान का औचक निरीक्षण की गई कार्यवाही
सारंगढ़ को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार उपसंचालक कृषि श्री आशुतोश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री हरीश राठौर एवं टीम द्वारा सरिया क्षेत्र के पवन बीज भण्डार सरिया, किसान कृषि सेवा केंद्र सरिया, हरिओम कृषि केंद्र सरिया, मयंक ट्रेडर्स सरिया, अन्नपुर्णा कृषि सेवा केंद्र पंचधार, ठगसुंदर कृषि सेवा केंद्र बड़े नावापारा, आयुष कृषि सेवा केंद्र बड़े नावापारा का अवचक निरीक्षण किया जिसमे उक्त संस्थान द्वारा FCO 1985 का उल्लंघन किया जाना पाया गया। उक्त समस्त संस्थान को कारण बताओ नोटिस दिया तथा FCO के तहत कार्य करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बसंत कुमार नायक प्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बरमकेला उपस्थित रहे।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
