सारंगढ़!
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें जिला सहकारिता विभाग के अधिकारी ने प्रबंधको को किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहें है और आवेदन पेंडिग रखने एवं टारगेट से कम धान खरीदी करने के लिए बोला जा रहा है, किसान एक तरफ धान नहीं बेच पाने को लेकर भारी चिंतीत परेशान है वहीं दूसरी ओर अधिकारी प्रबंधको को धान खरीदी करने से मना कर रहा है, दरअसल बीते 19 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक आयुक्त व्यास नारायण साहू (DR) के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी प्रबंधको को कॉल कर मीटिंग लिया गया और मीटिंग में धमकी पूर्वक बोला जा रहा कि गत वर्ष से इस वर्ष कम धान खरीदी करना है, वीडियो में साफ साफ अधिकारी बोल रहा है कि अगर पिछले वर्ष से खरीदी कम नहीं हुआ तो निपट जाओगे कह कर खुला धमकी दिया जा रहा है। जिसका वीडियो बनाकर किसी समिति प्रबंधक ने वायरल कर दिया। वहीं एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार बोल रहा है कि किसानों के हर एक धान के दाना को खरीदा जायेगा, और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अधिकारी किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहा है
सहायक आयुक्त सहकारिता की वायरल वॉइस
वीवो – 1 / इस विषय में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि किसानों धान खरीदी नहीं हो पाना, टोकन नहीं कटना यह एक गंभीर समस्या,और सरकार 21क्विंटल धान खरीदी करने का किसानों को वादा किया है उसे पूरा करे, और सहकारिता विभाग के अधिकारी DR व्यासनारायण साहू ने किसानों का टोकन और गत वर्ष से धान कम खरीदी करने और प्रबंधको धमकी दिया है उसका मै निंदा करती हूँ और इस अधिकारी के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग करती हूँ।
बाईट -1 विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े(सारंगढ़)
विजुअल: शॉट्स+क्लिप उपलब्ध।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
