मुंबई मे अंधेरी स्पोर्ट कंपलेक्स में 14 सितंबर को आयोजित एशिया कप अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले सारंगढ़ निवासी शिव सारथी ने छत्तीसगढ़ से भारत का प्रतिनिधित्व किया55 किलो वजन कैटेगरी में श्रीलंका बांग्लादेश जापान नेपाल मुंबई भूटान के खिलाड़ियों को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया शिव सारथी ने कहा कि यह कड़ी मेहनत खून पसीने की है मैं सारा श्रेष्ठ अपने माता-पिता मेरे कोच को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुंचा आशा है मैं आगे भी छत्तीसगढ़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले और पूरे भारत देश का नाम रोशन करता रहूंगा
शिव सारथी के कोच अजय पटेल ने बताया कि यह टूर्नामेंट 14 सितंबर अंधेरी स्पोर्ट कंपलेक्स मुंबई में संपन्न हुआ जिसमें देश-विदेश के लगभग 1500से 2000 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाए इन खिलाड़ियों में जीत कर गोल्ड मेडल लाना कोई मामूली बात नहीं है यह तो सारंगढ़ का प्यार है जो शिव सारथी को इस मुकाम पर पहुंचा है मैं आशा करता हूं आगे भी इसी तरह शिव सारथी और मुझे सारंगढ़ के लोगों से ऐसा ही प्यार मिलता रहे ताकि मैं सारंगढ़ जिले के सभी कराते खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच दे सकूं मुझे बहुत खुशी हुआ कि मेरे प्रिय छात्रा है शिव सारथी ने देश के लिए अपने प्रदेश के लिए अपने जिले अपने गांव के लिए गोल्ड मेडल लाया आशा है ऐसे ही गोल्ड गोल्ड मेडल देश के लिए लता रहे
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
