🔸मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते 04 किलो 170 ग्राम गांजा के साथ 01आरोपी गिरफ्तार
जप्त सम्पत्ति –
- आरोपी के कब्जे से 04 किलो 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रूपये ।
- घटना मे प्रयुक्त होंडा एसपी मोटर सायकल क्र CG 13 BB 6574 कीमत करीबन 80000 रूपये
जुमला संपत्ति कीमती करीबन 120000 रूपये ।
गिरफ्तार आरोपी :-
अक्तिलाल सेठ पिता चतुरलाल उम्र 42 वर्ष सा झिकझिकी जयपुर,थाना भठली, जिला बरगढ़ (ओडिसा) जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 04 किलो 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/01/2026को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला एक डार्क नीले रंग के एसपी मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BB 6574 का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर चंद्रपुर जा रहा है सूचना पर साल्हेओना डीपापारा, ईंटभट्ठा पास घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BB 6574 को रोककर सामने डिक्की मे रखे कपड़ा के थैला की तलाशी लेने पर 04 किलो 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। चालक से पूछताछ करने पर जिला बरगढ़ उड़ीसा से गांजा लेकर चंद्रपुर ले जाना बताया कि आरोपी मोटर सायकल चालक *अक्तिलाल सेठ पिता चतुरलाल उम्र 42 वर्ष सा झिकझिकी* *जयपुर,थाना भठली, जिला बरगढ़* ( *ओडिसा* ) के कब्जे से 04किलो 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000रु,एक मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BB 6574 कीमती 80000 रु, जुमला कीमती 120000रु को जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना सरिया मे अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ,प्र0आर0- सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई,टीकाराम ,अनिल साहू आरक्षक- , श्रवण टंडन,नरेंद्र चंद्रा ,दिलीप स्नेही, खेमलाल ,साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना,दीपक मैत्री और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Latest posts by SUKRAM KHUNTE (see all)
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
