सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय बीईओ सत्यनारायण साहू एंव माननीय प्रिंसिपल श्री भारत लाल कुर्रे सर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सचिन जैन सर ने की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ पत्रकारों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने बताया कि कौशल विकास यात्रा & AI LITERCY हमारे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को ऐसी दिशा प्रदान करते हैं, जिससे वे किसी न किसी रोजगार, उद्योग या शिक्षा से जुड़ सकें। और अपने आप को स्किल पर्सन बना सके ।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से संचालित है, जो युवाओं को निःशुल्क AI प्रशिक्षण प्रदान करता है।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिल रहा है।
सचिन जैन सर ने कहा कि –
“प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी योजना इसी उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है, जिससे हर गांव के घर-घर तक युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस प्रकार निश्चित रूप से कौशल विकास यात्रा का विस्तार बढ़ने से युवाओं, समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाई जाएगी।
हम सभी इस यात्रा के सहयोगी बनकर युवाओं को आगे बढ़ाएं, यही हमारा संकल्प है।”
सावन सर ( संचालक – आदित्य कम्प्यूटर अकादमी पेंड्रावन ) ने – कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ‘पुस्तक यात्रा’ का उद्देश्य बताया गया –
पुस्तकों के प्रति प्रेम जगाना, पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना तथा साहित्यिक चेतना का प्रसार करना।
पुस्तकों के महत्व को समझकर समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
विजय सर ने कहा कि –
“इस यात्रा के माध्यम से हम सब अच्छे संदेशों को घर-घर पहुंचा सकते हैं।
पुस्तकें हमारी सबसे बड़ी साथी हैं।
हमें सोचना-समझना व समाज को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर करना सिखाती हैं।
जब एक पुस्तक बोलती है, तो वह हमें एक नई दुनिया की ओर ले जाती है।
पुस्तकें केवल ज्ञान ही नहीं, अनुभव और जीवन की समझ भी देती हैं।
विश्व भर में पुस्तक यात्रा यह सिखाती है कि साहित्य केवल पढ़ने-लिखने तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन को एक सुंदर दिशा देती है।”
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन माननीय प्रफुल सर जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर कौशल विकास योजना वाहन को सत्यनारायण साहू बीईओ बिलाईगढ़ , बीएल कुर्रे सर प्राचार्य सर , वरिष्ठ व्याख्याता आर के भोई सर, प्रफुल्ल कुमार साहू ( व्याख्याता), विजय रथ सर, गीतांजलि रथ मैम, सावन आदित्य ( संचालक आदित्य कंप्यूटर अकादमी पेंड्रावन ), ओम प्रकाश साहू सर ( संचालक aries कंप्यूटर कॉलेज ), निर्मला निराला मैम ( संचालक आईसेक्ट कंप्यूटर परसदा ) एंव माननीय रमेश पाण्डेय सर ( LIC प्रभारी ) एंव सभी उपस्थित शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
