सारंगढ़। रायगढ़ निवासी विजय राजपूत द्वारा परम पूज्य गुरू बाबा घासीदास जी के प्रति सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इस घटना से आहत होकर सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक जन शुक्रवार को सिटी कोतवाली सारंगढ़ पहुँचे और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में विजय राजपूत ने बाबा घासीदास जी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया है तथा वीडियो बनाने वाला उसका साथी उसे उकसा रहा है। इस तरह की हरकत न केवल धार्मिक आस्था का अपमान है बल्कि समाज की एकता व सद्भावना को भी ठेस पहुँचाने वाली है।

समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बाबा घासीदास जी हमारे आराध्य हैं और उनके प्रति असम्मानजनक भाषा का प्रयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
सतनामी समाज के लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो समाजजन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर बाध्य होंगे।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
