सारंगढ़-बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा (बड़े) में मनरेगा योजना और पंचायत निधि में बड़े पैमाने पर अनियमितता और गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने जिला दंडाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए सरपंच बाबूसिंह सिदार, रोजगार सहायक पुष्पा नेताम और तकनीकी सहायक नवल पटेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत बहरा सफाई और लेलहर नाला सफाई कार्य में कई ऐसे लोगों के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया गया है, जो न तो कार्यस्थल पर कभी पहुंचे और न ही ग्राम में मौजूद थे। इनमें कुछ लोग जम्मू-कश्मीर जैसे दूरस्थ राज्यों में कार्यरत हैं, फिर भी उनके नाम पर भुगतान दिखाकर राशि का गबन किया गया।
ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मछली पालन से प्राप्त ₹1,54,000 नगद राशि सरपंच द्वारा अपने पास रखी गई है। गांव में दो बार ग्रामसभा (गुड़ी) में सरपंच ने इस राशि को वितरण करने का वादा किया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई वितरण नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
