जिला मुख्यालय से पुलिस बल आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर उपस्थित है, और घर के अलावा आसपास के परिसर को सील कर दिया है। वहीं जांच में ज्ञात हुआ कि बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदरा उरांव, 12 वर्षीय बेटा अरविंद उरांव और 3 वर्षीय बेटी शिवांगी यह चारों बीते दो-तीन दिनों से लापता थे। जब रायगढ़ मुख्यालय से फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पहुंची और जब छानबीन की शव को घर से कुछ दूर खाद के गड्ढे में मां-बाप दो बच्चों के लाश बरामद की है।
रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले के एक बंद घर से आ रही असहनीय बदबू ने लोगों को परेशान कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को आज इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खुलवाया भीतर कमरे में जगह-जगह खून के छीटे किसी गंभीर घटना की ओर इशारा कर रहे थे। पूरे परिवार के लोग एक साथ गायब होने और घर मे खून के धब्बे मिलने से मामले को हत्या की वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया गया कि घर में बुधराम उरांव, उसकी, पत्नी, बच्चे सहित पांच लोग रहते थे। इस बात की भी आशंका ही कि पांचो को मारकर कमरे में गड्ढा खोद दफना दिया गया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। वहां फिर से खोदाई करा जांच की जा रही है।

जमीन में लाश दफनाए जाने की चर्चा से आसपास से बड़ी संख्या लोग वहां जुट गए। जिला मुख्यालय से पुलिस बल आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर उपस्थित है, और घर के अलावा आसपास के परिसर को सील कर दिया है। वहीं जांच में ज्ञात हुआ कि बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदरा उरांव, 12 वर्षीय बेटा अरविंद उरांव और 3 वर्षीय बेटी शिवांगी यह चारों बीते दो-तीन दिनों से लापता थे। जब रायगढ़ मुख्यालय से फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पहुंची और जब छानबीन की शव को घर से कुछ दूर खाद के गड्ढे में मां-बाप दो बच्चों के लाश बरामद की है। जबकि बुधराम की बड़ी बेटी शिवानी उरांव (15 वर्ष) घर से बाहर पढ़ाई करती है,फिलहाल वह गांव में मौजूद है और सुरक्षित है। पुलिस सभी पहलुओं में सूक्ष्म जांच पड़ताल कर रही हैं। जबकि बड़ी बेटी इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में है।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
