सारंगढ़ बिलाईगढ़ – शिकायत के अनुसार / नगरपालिका सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 09 भारत माता चौक से नेगी तालाब तक लगभग 36 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्यकराया गया है, जो पूरी तरह से एस्टीमेट के विपरीत निर्माण कार्य कराया गया है। उपयंत्री की अनुपस्थिति एवं उपयंत्री और ठेकेदार दोनों की मिलीभगत के फायदा उठाकर ठेकेदार अशोक केजरीवाल ने अपनी मनमर्जी से सड़क निर्माण कराया है, जिससे सड़क गुणवत्ताहिन है। और सड़क निर्माण में जो तकनीकी प्रक्रियाएं अनिवार्य होती हैं, उन्हें भी पूरी तरह नज़रअंदाज किया गया है। न तो मोटर ग्रेडर की मदद से समतलीकरण किया गया, न ही ओएमसी (ऑप्टिमम मॉइश्चर कंटेंट) के अनुसार पानी डालकर कंपन पावर रोलर से रोलिंग की गई। निचली सतह (सब-बेस) के लिए ग्रेडिंग-3 की दानेदार सामग्री भी नहीं डाली गई। मिट्टी फ्लेम प्रक्रिया, जो सड़क की मजबूती का आधार होती है, उसे भी पूरी तरह टाल दिया गया है।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
