सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से शिवा सारथी का हुआ एशिया कप मे चयन आगामी 13-14 सितम्बर को सितो रियो स्पोर्ट कराते Association के तत्वाधान मे होने वाले एशिया कप इंटरनेशनल मे शिवा सारथी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे यह टूर्नामेंट मुंबई अंधेरी स्पोर्ट्स परिसर मे होने वाला हैं शिवा सारथी ने कहाँ की मेरे और पुरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं की मेरा एशिया कप मे चयन हुआ और कहाँ की मै अपने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन ही करके आऊंगा
शिवा सारथी के कोच (त्रिलोचन पटेल )ने कहाँ यह बहुत ही खुशी का विषय हैं की आज हमारे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से खिलाड़ियों का चयन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के लिए हो रहा हैं मैं शिवा सारथी को यही कहना चाहूंगा की खूब आगे बढ़ो अपने माता पिता का नाम रोशन करो साथ ही छत्तीसगढ़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान बढ़ाओ

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
