आईआईएम जम्मू कॉलेज में आईपीएम प्रोग्राम के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र चयनित छात्र बने गौरव…
सारंगढ़: सरिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भुवन अग्रवाल के सुपुत्र गौरव अग्रवाल का ऑल इंडिया एंट्रेस एग्जाम JIPMAT 2025 में आईआईएम जम्मू के लिए सिलेक्शन हुआ है।
एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) बोधगया और IIM जम्मू के 5 वर्षीय एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम (IPM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 12वीं कक्षा के बाद छात्रों को सीधे प्रबंधन में स्नातक की पढ़ाई करने का मौका देती है. परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, और वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से 100 प्रश्न होते हैं।
आईआईएम प्रवेश परीक्षा वह प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान में स्नातकोत्तर प्रबंधन या एकीकृत एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाता है।
आईआईएम जम्मू कॉलेज में आईपीएम प्रोग्राम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से एक मात्र सिलेक्शन लेने वाले छात्र गौरव है।उन्होनें 20 अगस्त 2025 में प्रवेश ले लिया है। वो न सिर्फ आईआईएम जम्मू बल्कि आईआईएम बोधगया के लिए भी चयनित हुए एंव आईआईएम सिलांग आईआईएम कोजिकोड़ आईआईएम रोहतक के साक्षात्कार तक भी पहुँचे। शुरू से मेघावी रहे गौरव अग्रवाल का हायर सेकेंडरी SNVP हैदराबाद स्कूल से हुआ है उन्होनें सीबीएसई में 94.8% प्रतिशत
प्राप्त हुआ था।
सरिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भुवन अग्रवाल (पिता) लता अग्रवाल (माता) पार्वती देवी अग्रवाल (दादी) मनीष अग्रवाल (चाचा) के भतीजे हैँ गौरव की इस उपलब्धि से समस्त परिवार सहित सरिया क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
