सारंगढ़ आराधना रुरल हेलपेज फाउंडेशन सारंगढ़ के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ सदस्यता पंजीयन करा कर संस्था से लाभ उठा रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम उच्चभीट्ठी के सदस्य श्रीमती भूरी बाई चंद्रा की मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी NGO मित्र श्रीमती लक्ष्मीन अनंत के द्वारा संस्था को जानकारी दी गई। दिनांक 20 जून 2025 को दशगात्र में संस्था के टीम पहुंचकर इस दुखद घड़ी में आराधना फाउंडेशन के द्वारा श्रीमती भूरी बाई चंद्रा के बेटा भुवनेश्वर चंद्रा को 2100 का सहायता राशि दिया गया। सहायता प्रदान करते समय आप फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री इन्द्रजीत मनहर, सर्कल ऑफिसर कृष्णा प्रेमी, कृष्णा महिलाने और फूलमत कोशले साथ रहे। साथ ही शोकाकुल परिवार के ईश्वर, भानु, दूजे, बसंत, धनीराम, माखन, भरत, मनोहर, किशोर, अभिराम, फिरतू, तिलक, चमरू, नम्मू, मुरली, हरि, दीपक, शिवचरण, धनेश्वर, मोहन एवं समस्त चन्द्रा परिवार साथ रहे।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
