वरिष्ठ अभिनेता सलीम अंसारी का निधन, फिल्म ‘सुहाग’ और नशा मुक्ति विज्ञापन ‘करू हे’ से मिली थी पहचान
रायपुर।छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता सलीम अंसारी जी के निधन की खबर ने पूरे प्रदेश के कला जगत को शोकाकुल कर दिया है।
सलीम अंसारी ने अपने जीवन में कई यादगार भूमिकाएँ निभाईं, जिनमें फिल्म ‘सुहाग’ समेत अनेक लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्मों का नाम शामिल है। उनकी अभिनय शैली और सहज कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
उनकी पहचान केवल सिनेमा तक सीमित नहीं रही — नशा मुक्ति पर आधारित मशहूर जनजागरण विज्ञापन ‘करू हे’ में उनके अभिनय ने सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। इस विज्ञापन के जरिए उन्होंने समाज में नशा विरोधी चेतना जगाने का जो कार्य किया, वह हमेशा याद किया जाएगा।
सलीम जी के साथी कलाकारों, निर्देशकों और दर्शकों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
सिनेमा से जुड़े लोगों ने उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में याद किया है जो हर किरदार में जान डाल देते थे, चाहे वह हास्य हो, सामाजिक संदेश हो या भावनात्मक दृश्य।
स्थानीय कलाकारों ने कहा कि सलीम अंसारी जैसे कलाकार का जाना छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनकी विनम्रता, सकारात्मकता और अभिनय के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा।
छत्तीसगढ़ के कला जगत और दर्शक समाज की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि —
“उनकी यादें, उनके संवाद और उनका अभिनय सदैव जीवित रहेगा।”
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
