💮सारंगढ़-बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़।💮
जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदाई में दिनांक 1 जून से 7 जून तक “चउर तिहार” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला खाद्य शाखा के निर्देशानुसार इस अवसर पर जून, जुलाई एवं अगस्त माह का तीन माह का चावल एवं अन्य राशन सामग्री एक साथ हितग्राहियों को वितरित की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम पंचायत चंदाई की सरपंच समुद्र बाई खुटे द्वारा किया गया। चावल वितरण का कार्य महिमा स्व सहायता समूह के सहयोग से संपन्न हुआ। चउर तिहार में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राशन पाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
ग्रामीण हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार की इस पहल से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। सभी राशन कार्डधारियों को नियमानुसार तीन महीने का चावल एक साथ उपलब्ध कराया गया है।
इस आयोजन से ग्राम में उत्साह और उल्लास का वातावरण रहा। चउर तिहार ग्रामीणों के लिए न केवल एक लाभकारी योजना रही, बल्कि यह सरकार और आम जनता के बीच मजबूत जुड़ाव का प्रतीक भी बना।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
