ठगी से बचने के लिए व्हाट्सएप में. apk (एपीके) फाईल न खोलें
आरटीओ चालान के भुगतान के लिए वेबसाईट का ही उपयोग करें
सारंगढ़ बिलाईगढ़, राज्य में आरटीओ ईचालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें नकली ईचालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में फर्जी तरीके से डराने वाले संदेश व्हाट्सएप के माध्यम से एपीके फाईल का लिंक भेजकर नागरिकों के बैंक खाते से पैसे ठगी करते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए
एपीके फाईल पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट ईचालान परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट इन https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाकर ई-चालान के पेज पर पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
पुलिस एवं परिवहन के अमले द्वारा जब भी ईचालान भेजा जाता है, तो पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। आम नागरिकों को किसी ईचालान मैसेज के साथ कोई लिंक मिलता है, तो उस पर कभी क्लिक न करें। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें और अपने खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
