77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सारंगढ़ खेल मैदान में आयोजित सदभावना क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 24 रनों से पराजित किया। मैच का उद्देश्य आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 76 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 8 ओवर में 7 विकेट गंवाकर मात्र 52 रन ही बना सकी।
इस तरह प्रशासन एकादश ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 24 रनों से जीत दर्ज की।

प्रशासन एकादश की ओर से टीम कप्तान एवं सिविल सर्जन डॉ. दीपक जयसवाल, तहसीलदार प्रकाश पटेल, नायब तहसीलदार आयुष तिवारी, खनिज विभाग से बजरंग पैंकरा, कृषि विभाग से जय प्रकाश गुप्ता, नागेश सिदार, विनोद चंद्रा, आशीष सिदार, दीपक बंजारे, मनीष पटेल सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।

वहीं पत्रकार एकादश की टीम का कप्तान भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक, यशवंत ठाकुर अब्बास अली,, गोबिंद बरेठ, अश्वनी चंद्र, संतोष चौहान, कमल कांत चौहान, दिलीप टंडन, सिद्धू खूंटे शाहजहां शैलेंद्र भोगेंद्र अमान सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
मैच के दौरान खेल भावना, उत्साह और आपसी सौहार्द का सुंदर नजारा देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
