सरिया जप्त सम्पत्ति – आरोपीगण के कब्जे से कुल 05किलो 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 50000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल किमती 20000 रूपये एवं एक डिस्कवर मोटर सायकल कीमती 20000 रुपए (जुमला कीमती लगभग 90,000 रूपये ) जप्त कर आरोपीगण को भेजा गया जेल।
**गिरफ्तार आरोपी (01) *नरेश नायक पिता रोहित नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डभरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
(02) हेमंता प्रधान पिता गोपाल प्रधान उम्र 28 वर्ष ग्राम अरडा,सोनपुर जिला सोनपुर ओड़िशा
- पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व मे आज दिनांक 14/07/2025 को जरिये मुखबीर सुचना पर थाना सरिया मेन रोड में घेराबंदी कर ओड़िशा से मोटर सायकल में आ रहे 02संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से सफेद थैला में रखा हुआ 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 05 किलो 280 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल एवं एक डिस्कवर मोटर सायकल जुमला किमती लगभग 90,000 रूपये को जप्त कर धारा 20 बी , NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाहीकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरिया मे अप क्र 152/25 धारा 20 B ndps एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
*सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि,सुमन चौहान,प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, आरक्षक श्रवण टंडन, राम पटेल, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।*
Latest posts by SUKRAM KHUNTE (see all)
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
