8 आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई 2 कार, 1 मोटर सायकल,10 मोबाइल ,52 पत्ती ताश ,51560₹ नगद रकम।
सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के दिशा निर्देश पुलिस अनुविभागीय अधिकारी स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर के द्वारा साइबर टीम एवं अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम घठौरा के तालाब खेत में रेड कार्यवाही कर जुआडी घनश्याम साहू निवासी रेडा, महेंद्र कुमार साहू निवासी रापागुला, संतोष जगत निवासी रेंजरपारा सारंगढ़, भवानी पटेल निवासी बिरकोल, ताराचंद साहू निवासी सालर, दिगम्बर श्रीवास निवासी घोराघाटी, अनूप भारद्वाज निवासी चंदाई व जीवन साहू निवासी भेड़वन को आज दि.04.06.2025 के कब्जे से नगद रकम 51560 रुपए, दो कार, एक मोटर सायकल, 10 नग मोबाइल 52 पत्ती ताश जप्त व गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में स उ नि टीकाराम खटकर चौकी प्रभारी कनकवीरा, स उ नि रामकुमार मानिकपुरी साइबर सेल प्रभारी सारंगढ़, प्रआर भीम सिदार, मिरीराम आरक्षक जगजीवन खुटे,बिहारी लाल साहू वीरेंद्र महंत, कृष्ण महंत दीपक मैत्री, गौरी शंकर भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
