छत्तीसगढ़ न्यूज
बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पत्थर से कुचलकर मार – डाला, गला दबाकर बेहोश किया, 50 मीटर घसीटा, पत्थरों के नीचे छिपाई लाश, बोला – शादी नहीं कर रही थी,,,
छत्तीसगढ़ बालोद जिले में बॉयफ्रेंड ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मार डाला। बॉयफ्रेंड ने जंगल में पहले शराब पी, फिर गला दबाकर बेहोश कर दिया। 50 मीटर घसीटा, फिर बेहोशी की हालत में पत्थर से सिर कुचल दिया। शव को पत्थरों से ढककर भाग गया। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम कमला राजपूत (35) है, जो पाररास गांव की रहने वाली थी। वहीं मारने वाले बॉयफ्रेंड का नाम नेमीचंद साहू (29) साहू है। ये तरौद गांव का रहने वाला है। पिछले 5 साल से अफेयर था। आरोपी को शक था कि किसी और से बात करती है। शादी करने से इनकार करने पर हत्या की। दरअसल, 24 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण जंगल गए थे। जंगल से तेज बदबू आ रही थी। ग्रामीणों को शक हुआ कि जंगल में कुछ वारदात हुई है। ग्रामीणों ने फौरन डौंडीलोहारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई।
महिला की कलाई पर ‘KL’ टैटू लिखा था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही टैटू ‘KL’ के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान मृतिका के भाई ने टैटू देखकर अपनी बहन कमला राजपूत के रूप में पहचान की।

एसपी योगेश पटेल ने पहचान कन्फर्म होने के बाद जांच के लिए 3 स्पेशल टीम बनाई। टीम ने लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी के साथ सबूत जुटाए। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने नेमीचंद को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की। पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। नेमीचंद ने बताया कि वह नशे की हालत में था। शक के चलते हत्या की। वह कमला से शादी करना चाहता था। बालोद एसपी योगेश पटेल ने 26 जनवरी को हत्याकांड का खुलासा किया। SP ने बताया कि कमला राजपूत की शादी करीब 10 साल पहले दुर्ग में हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद कमला अपने मायके पाररास लौट आई थी, तब से वहीं रहकर मजदूरी कर रही थी।
इसी दौरान उसकी तरौद निवासी नेमीचंद साहू से पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। नेमीचंद और कमला के बीच पिछले 5 साल से अफेयर था। 16 जनवरी को नेमीचंद अपनी बाइक से कमला को डौंडीलोहारा घुमाने के बहाने गुरामी डैम के पास जंगल में ले गया। जंगल में आरोपी ने शराब पी। शादी का दबाव बनाया, फिर गला दबा दिया
बालोद एसपी ने बताया कि आरोपी नेमीचंद ने शराब पीने के बाद कमला से पूछने लगा कि वह किन-किन लोगों से फोन पर बात करती है। कमला ने कहा कि वो उसके के अलावा किसी और से बात नहीं करती है। इसके बावजूद आरोपी उस पर शक करने लगा।
इसके बाद उसने दबाव बनाते हुए कहा कि अगर वह उससे प्यार करती है तो आज ही उसके घर चलकर शादी करे। कमला के शादी करने से मना किया। इससे आरोपी गुस्से में आ गया। उस पर किसी दूसरे पुरुष से बातचीत करने का आरोप लगाने लगा। विवाद बढ़ने पर नशे की हालत में नेमीचंद ने कमला का गला दबा दिया। 50 मीटर तक घसीटा, फिर सिर पत्थर से कुचल दिया
SP ने बताया कि गला दबाने से जब कमला बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले गया। पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने जल्दबाजी में आसपास पड़े पत्थरों से शव को ढक दिया और मौके से फरार हो गया।
16 जनवरी को हत्या करने के बाद आरोपी नेमीचंद साहू कमला का मोबाइल लेकर घर लौटकर सो गया। अगले दिन 17 जनवरी को सबूत छिपाने की नीयत से उसने कमला का मोबाइल बालोद के पाररास क्षेत्र में ऑन किया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
