सारंगढ़ न्यूज
जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक-05 बाबाकुटी निवासी विजय कुमार यादव ने अपनी पुत्री का राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि लगभग तीन माह पूर्व उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज विधिवत रूप से जनपद पंचायत सारंगढ़ में जमा किए थे, इसके बावजूद अब तक राशन कार्ड नहीं बनाया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके बाद आवेदन करने वाले अन्य हितग्राहियों के राशन कार्ड बन चुके हैं, लेकिन उनका आवेदन लंबित रखा गया है। 09 जनवरी 2026 को जब वे ऑपरेटर कुलदीप बंज के पास जानकारी लेने पहुंचे, तो ऑपरेटर द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया और राशन कार्ड नहीं बनाने की बात कही गई।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि संबंधित ऑपरेटर राजनीतिक संरक्षण के चलते मनमानी कर रहा है। साथ ही यह भी आरोप है कि शासकीय कर्मचारी न होते हुए भी ऑपरेटर को शासकीय आवास का लाभ दिया गया है। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 2000 से 3000 रुपये तक अवैध वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
ग्रामीण ने मामले में जनपद पंचायत के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई कर राशन कार्ड जारी करने एवं की गई कार्रवाई की जानकारी देने का अनुरोध किया है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
