🔸मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते 07 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
जप्त सम्पत्ति –
▪️ आरोपी के कब्जे से 07किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 70000 रूपये ।
▪️घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्र CG 11 BG 4857कीमत करीबन 155000 रूपये
▪️01 नग ओप्पो मोबाइल कीमती 10000 रु
जुमला संपत्ति कीमती करीबन 235000 रूपये ।
गिरफ्तार आरोपी :-
*1) रमा कुमार खांडे पिता रामलाल खांडे उम्र 34 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा *
2)अजय कुमार दिवाकर पिता कमोद दिवाकर उम्र 28 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 07 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07/01/2026को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला एक काला नीला रंग के पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BG 4857 का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया तरफ जा रहा है सूचना पर सरिया थाना के सामने मेन रोड में घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक CG 11BG 4857 को पकड़ा गया।मोटर सायकल में बैठे दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1) रमा कुमार खांडे 2) अजय दिवाकर दोनों जांजगीर जिला निवासी होना बताए। मोटर सायकल में पीछे बैठे व्यक्ति के काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 07 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर जिला बरगढ़ उड़ीसा से गांजा लेकर जिला जांजगीर चांपा बिक्री हेतु ले जाना बताये कि आरोपी 1 *रमा कुमार खांडे पिता रामलाल खांडे उम्र 34 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 2)अजय कुमार दिवाकर पिता कमोद दिवाकर उम्र 28 वर्ष सा सोनबरसा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा* के कब्जे से 07किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 01नग पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BG 4857, 01 नग मोबाइल को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया मे अपराध क्रमांक 08/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ,प्र0आर0- सुरेंद्र सिदार आरक्षक- , ताराचंद,लक्ष्मी पटेल ,दिलीप स्नेही, दिगंबर , मुकेश कश्यप,साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना,दीपक मैत्री और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
