सारंगढ़ न्यूज।
सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी के खिलाफ मे ED द्वारा FIR दर्ज किये जाने के विरोध मे कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के अगुवाई में
केंद्र सरकार और ईडी ने की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ED और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों पर दबाव बनाने का काम कर रही है। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “लोकतंत्र बचाओ”, “ईडी की तानाशाही बंद करो” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया।
जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि सोमवार का यह पुतला दहन जनता की आवाज़ है और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम में नगर के कई युवा और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
