बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत पंड्रीपाली में 15 वें वित्त आयोग की राशि में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
ग्राम के शिकायतकर्ता — हीराबाई, निशा, राजकुमार, दूजबाई, तुलसी, शिवकुमार और भीम ने आरोप लगाया है कि सरपंच श्रीमती पुष्पा बंजारे पति गोविंदा बंजारे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ₹2,18,000 की राशि बिना किसी कार्य के फर्जी बिलों से आहरित की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ से जांच दल मौके पर पहुँचा। जांच दल में गजेंद्र साहू, श्याम चेलक और अनिल निराला (उप अभियंता) शामिल थे।
जांच के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और वाद-विवाद की स्थिति बन गई।
सूत्रों के अनुसार, सरपंच पक्ष के लोगों द्वारा जानबूझकर जांच में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसके कारण जांच टीम को मजबूरन बीच से ही उठकर लौटना पड़ा।
उप अभियंता अनिल निराला ने बताया कि अब इस मामले में जनपद सीईओ स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे, ताकि सत्यता स्पष्ट हो सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके।
शिकायत में जिन मदों में फर्जी भुगतान का आरोप लगाया गया है, वे इस प्रकार हैं —
हैंडपंप मरम्मत – ₹40,000
नाली सफाई – ₹30,000
स्टेशनरी एवं फोटोकॉपी – ₹7,500
स्ट्रीट लाइट (5 नग) – ₹40,000
बोर मरम्मत – ₹9,000
मार्ग सुंदरीकरण – ₹49,500
सोकता मरम्मत – ₹15,000
पेयजल कार्य – ₹4,800
कुर्सी (42 नग) – ₹22,200
कुल मिलाकर ₹2,18,000 की राशि बिना कार्य किए फर्जी बिल लगाकर निकालने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके

- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
