सारंगढ़ । एस आई पी एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य प्राडिजी 2025 का आयोजन रायपुर में किया गया। जहां छत्तीसगढ़ सिप अबेकस में पढ़ने वाले लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को 11 मिनट में 300 चुनौतीपूर्ण गणितीय सवालों को हल करना होता है, और अपने तेज बुद्धि का परिचय देना होता है।
एस आई पी अबेकस सारंगढ़ की हेड रोशनी निर्मलकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ सेंटर से 64 बच्चों ने 6 अलग- अलग लेवल में भाग लिया था।
अभिनव कुजुर पिता श्री प्रकाश कुजुर इस प्रतियोगिता में चैंपियन बना साथ ही सृष्टि अग्रवाल, घनिष्ठ कुर्रे, दिव्यांश महेश, अनुभव पन्ना, अनुप्रिया पन्ना और हिमांशु देवांगन अपने अलग-अलग लेवल में फर्स्ट रनर अप रहे एवं रुद्रांश निर्मलकर, वानी अग्रवाल, आस्था टोप्पो, एम्मा श्रुति कुजुर, अनुराग थुरिया, तेजस बंजारे, गौरी अग्रवाल, और भाग्यश्री पटेल अपने अलग-अलग लेवल में सेकेंड रनर अप का ट्राफी जीते। साथ ही उमंग पटेल, दिव्यम केजरीवाल, खिलेश निराला, अनन्या खटकर, शौर्य अग्रवाल प्रज्ञा साहू, नित्या अग्रवाल, आकांक्षा टोप्पो, लब्धि मानिकपुरी, रोहन कुमार पटेल, यश पटेल और नैतिक भुमिजन ने अपने अलग-अलग लेवल में थर्ड रनर अप का ट्राफी जीतकर लाये हैं। चैंपियन अभिनव कुजुर की शिक्षक वसुंधरा यादव चैंपियन गुरु का ट्राफी जीतीं हैं।
सिप अबेकस सारंगढ़ की हेड श्रीमती रोशनी निर्मलकर और उनके साथी शिक्षकों के कठिन परिश्रम से राज्य स्तर पर सारंगढ़ सेंटर को राज्य स्तरीय प्रदर्शन के लिए थर्ड रनर अप का ट्राफी मिला है। इस सारंगढ़ के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमारे सारंगढ़ का सम्मान बढ़ाया है।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
