सारंगढ़ बिलाईगढ़।जिले में निशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया यह कार्यक्रम इंटरनेशनल सोतोकान कराते डू ऑर्गेनाइजेशन सारंगढ़ ब्रांच द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय पटेल सचिव शिवा सारथी प्रभारी दीपक दास नारायण सिदार सुरज बरिहा के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमें दीपक दास और शिव सारथी ने बताया कि हम करीबन 15 सालों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कराते का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं और आत्मरक्षक बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह भी कहा कि आज के समय में करते आप वृक्ष के गन को सभी प्रकार के आए यू को सीखना चाहिए जिसमें ज्वाला मानिकपुरी, उजाला मानिकपुरी, आरुष रात्रें, आदर्श रात्रें, रितेश सारथी, उन्नति बघेल, जागृति सिदार, नमृता महंत, करुणा पटेल, इन सारे बच्चों को सारंगढ़ भिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर श्री डॉक्टर संजय कनोजे IAS के हाथों प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण कराया गया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बोले की बहुत अच्छा है कि हमारे सारंगढ़ भिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन करो और अपने माता-पिता और अपने कोच के मान को बढ़ाओ
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
