▪️ नगदी रकम 1300 रू0 एवं 03 नग मोटर सायकल जुमला रकम करीबन 1,26, 300 रूपये जप्त
सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा जुआ, सट्टा के अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआ के विरुद्ध कार्यवाही की गई।अप0क्रं0- 364/2025 धारा- 3(2) छ0ग0 जुआ प्रति0 अधिनियम 2022- प्रकरण में घटना दिनांक- 28.07.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम उलखर के तालाब पार के पास कुछ जुआडीयान रूपये पैसा का दांव लगाकर जुआ खेलने कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर रेड़ कार्यवाही किया, जहां पर जुआडियान- (1) टकेश्वर चंद्रा पिता सम्मेलाल चंद्रा उम्र 45 वर्ष सा0 उलखर (2) साहिल महंत पिता कार्तिक महंत उम्र 35 वर्ष सा0 उलखर (3) सुरेश भारती पिता बिसाहू भारती उम्र 35 वर्ष सा0 उलखर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नगदी रकम 1300 रू0 एवं 03 नग मोटर सायकल- हीरो फैशन प्रो काला सिल्वर क्रमांक-सीजी-13जे-5861, हीरो स्प्लेंडर प्लस काला रंग क्रमांक- सीजी-13एव्ही-2243, एचएफ डिलक्स काला सिल्वर रंग क्रमांक-सीजी-13एएम-2815 जुमाल रकम करीबन 1,26,300 रूपये कों जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक पुरूषोत्तम राठौर,दीपक मैत्री, मुकेश चंद्रा एवं समस्त थाना स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
