थाना पलारी। एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों में मृतक अमृत गिरी की पत्नी चंद्रिका गिरी भी है शामिल
● आरोपियों द्वारा सुनियोजित योजना के तहत लोहे की कुल्हाड़ी से सिर में घातक वार करते हुए मृतक की कर दी गई हत्या
● सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के अपने प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके कर दी गई अपने पति की हत्या
● पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने पर उसे डांटने फटकारने से क्षुब्ध होकर तथा अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में आरोपिया द्वारा अपने पति की हत्या करने की बनाई गई योजना
● पुलिस टीम द्वारा आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा को चेन्नई से लिया गया हिरासत में
● आरोपीया चंद्रिका गिरी के गोलमोल जवाब देने एवं विभिन्न पहलुओं पर गहन विवेचना करते हुए मामले का किया गया पर्दाफाश

आरोपियों के नाम
- टुन्ना कुमार शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बकटपुर थाना मानापुर कौटी जिला मुजफ्फरपुर राज्य बिहार
- चंद्रिका गिरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम वटगन वार्ड क्रमांक 16 थाना पलारी
- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी से किया इनकार फिर बॉयफ्रेंड ने जो किया जान्ने के लिये पढ़े पूरी खबर - January 28, 2026
- पिकरीपाली पंचायत में अवैध शराब बिक्री का आरोप, सरपंच व प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप - January 27, 2026
- सदभावना मैच में प्रशासन एकादश का शानदार जीत पत्रकार एकादश को 24 रनों से हराया - January 27, 2026
